अंत तक लम्बे बैक-अप के लिए ज़्यादा छोटे छेदों वाली टुबुलर गौंटलेट प्लेट
साधारण Tubular Batteries की प्लेट्स में बड़े छेद होते हैं। इन छेदों में से ज़्यादा ऑक्साइड के पार्टिकल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे धीरे धीरे बैटरी का बैक-अप कम होने लगता है। UTL UTT-1536, एक technologically upgraded बैटरी है, जिसमे ख़ास तौर पर डिज़ाइन किये गए टुबुलर गौंटलेट प्लेट में कम बड़े की बजाए ज़्यादा छोटे छेद होते हैं, जिससे उसमे से एक्टिव मेटेरियल का नुकसान तो कम होता है लेकिन एसिड की रिएक्शन के लिए पूरा सरफेस मिल जाता है। इससे अंत तक अच्छा बैक-अप भी मिलता रहता है और Battery का जीवन भी लम्बा बन जाता है।